चेन्नई, तमिलनाडु के पुडुकोट्टई जिले के विरालीमालई में पोंगल त्योहार के मौसम के सबसे बड़े जल्लीकट्टू आयोजन को मुख्यमंत्री ई के. पलानीस्वामी ने हरी झंडी दिखाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस आयोजन में करीब 2000 बैलों और उन्हें वश में करने वाले 700 लोगों ने पंजीकरण कराया है । गौरतलब है कि जिले में हो रहा जल्लीकट्टू गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो सकता है। अम्मानकुलाम मैदान में होने वाले इस आयोजन में एक लाख लोगों के आने की संभावना है।
इसके अलावा ब्रिटेन स्थित वर्ल्ड रिकॉर्डस यूनियन के प्रतिनिधि भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इस आयोजन में बैलों की जांच के लिए आयोजन स्थल पर पशु चिकित्सा और चिकित्सा दल तैनात किए गए थे। यह पहला मौका है जब बैलाें को वश में करने वाले लोगों का बीमा कराया गया है। इसके अलावा इस आयोजन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी।