मैनपुरी, भाजपा से निकाले गए दयाशंकर सिंह ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से अपील की हैं कि जिस तरह सीएम ने बुआ के कहने पर कार्रवाई की वैसे ही भतीजी की भी सुनिए और उन लोगों (मायावती, नसीमुद्दीन सिद्दीकी) को जेल में डालिए जिन पर पॉस्को एक्ट लगा हुआ है। मैनपुरी के घिरोर में आयोजित एक समारोह में जाते समय आईटीआई चौराहे के पास हाईवे पर दयाशंकर सिंह ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के घर में खड़े हैं। यहीं से वे अपील करते हैं कि जिस तरह सीएम ने बुआ के कहने पर कार्रवाई की वैसे ही भतीजी की भी सुनिए।
दयाशंकर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी बुआ की तो सुनी ली मगर अपनी भतीजी यानि मेरी बेटी की नहीं सुनी। उन्होने कहा कि मायावती के कहने पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुझे तो गिरफ्तार करवा दिया मगर अभी तक उनकी बेटी पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की। दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह ने कहा कि सपा सरकार में रिश्तेदारी जरूरी है तो उनकी शिकायत भी सुनी जाए, क्योंकि वे भी सीएम की मां, बेटी, बहन कुछ न कुछ तो लगती हैं। स्वाति सिंह ने कहा कि मायावती केवल जातिगत आधार पर समाज को बांटना चाहती हैं, जिस सीट से मायावती चुनाव लड़ें और यदि वह सामान्य सीट है तो वे भी चुनाव लड़ेंगी। कहा कि बेटी व उनके साथ जो बसपा नेताओं ने बयानबाजी की है, इससे सर्वसमाज आहत हुआ है।