शिवमोगा नगरपालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष एस.एन.चन्नबसप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को चुनौती दी है कि वो शहर के चैराहे पर बीफ खाकर दिखाएं। अगर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया शिवमोगा शहर में बीफ खाएंगे तो उनका सिर काट दिया जाएगा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पिछले हफ्ते युवा कांग्रेस की रैली में कहा था कि वो बीफ नहीं खाते लेकिन अब वो खा सकते हैं। उन्होंने कहा था कि ये लोग कौन होते हैं मुझे बताने वाले कि मैं क्या खा सकता हूं? एक विरोध रैली में चन्नबसप्पा ने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया तानाशाह की तरह बर्ताव कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि अगर वो चाहेंगे तो बीफ खाएंगे और कोई उन्हें रोक नहीं सकता. शिवमोगा के गोपी चैराहे पर उन्हें बीफ खाने दें और अगर वो ऐसा करते हैं तो उनका सिर काट दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस पर टिप्पणी करते हुये कहा है कि वो इस धमकी से नहीं डरते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा इन्हीं बातों के लिए जानी जाती है और इसलिए ही हम उसका विरोध कर रहे हैं. ये लोग असहनशीलता के लिए जाने जाते हैं. जो लोग भड़काऊ और असहनशीलता फैलाने वाले बयान देंगे, सरकार उन पर कार्रवाई करेगी. कोई मुझे धमका नहीं सकता। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का सिर काटने की धमकी देने वाले भाजपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एस.एन.चन्नबसप्पा के खिलाफ धमकी देने का आपराधिक मामला दर्ज किया है और उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा.