Breaking News

मायावती ने की मंत्रिपरिशद से हटाये जाने की मांग

mhgo4heehbbsiबहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और विदेष राज्यमंत्री वी0के0सिंह को तत्काल प्रभाव से बखऱ्ास्त करने की मांग की है। वह आज लखनऊ में मीडिया से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने कहा कि भाजपा षासित हरियाणा में दलितों के खि़लाफ़ उत्पीड़न और अत्याचार की घटनायें दिन प्रतिदिन बढ़ रही है और राज्य सरकार इन्हें रोकने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। सुश्री मायावती ने विदेष राज्य मंत्री वी0के0सिंह के दलित विरोधी वक्तव्य को आपत्तिजनक और षर्मनाक क़रार देते हुए उन्हें तत्काल मंत्रिपरिशद से हटाये जाने की मांग की। उन्होंने यह मांग भी की कि हरियाणा के उन अधिकारियों को जेल भेज देना चाहिए, जिनकी षिथिलता की वजह से यह अमानवीय घटना हुई है।  मायावती ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बल्लभगढ़ दौरे को राजनैतिक नाटक क़रार देते हुए कहा कि कांग्रेस षासित राज्यों में भी दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं, लेकिन कांग्रेस इन घटनाओं पर ख़ामोष रहती है।