मुख्यमंत्री योगी आज बिहार में चार चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ मंगलवार को भी बिहार के एकदिवसीय दौरे पर रहेंगे। वे दिन में दरभंगा, समस्तीपुर, लखीसराय और गोपालगंज जिलों में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री का यह दौरा राजनीतिक और संगठनात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मुख्यमंत्री मंगलवार सुबह 10:25 बजे विशेष वायुयान से अमौसी एयरपोर्ट से बिहार के लिए प्रस्थान करेंगे। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी का 11:15 बजे से 4:25 बजे तक बिहार राज्य के दरभंगा, समस्तीपुर, लखीसराय और गोपालगंज जिलों में भ्रमण कार्यक्रम रहेगा।
दौरे के उपरांत मुख्यमंत्री का शाम 5:00 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पर आगमन प्रस्तावित है। गोरखपुर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम वहीं करेंगे।
				
					




