मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किये अयोध्या में रामलला के दर्शन

अयोध्या, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर एवं श्रीराम जन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन पूजा किया।

मुख्यमंत्री योगी आज यहां प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर पर मत्था टेकने के बाद वह गद्दीनशीन महंत प्रेमदास समेत हनुमानगढ़ी के अन्य नागा तीर्थ संतों से मिले और उनका कुशलक्षेम जाना। हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया। उसके बाद श्रीरामजन्मभूमि पर अस्थायी मंदिर में विराजमान रामलला का दर्शन-पूजन करने के बाद उनकी आरती उतारकर परिक्रमा की।

उन्हें भव्य मंदिर निर्माण कार्यों को बड़ी बारीकी से श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव ने घुमा करके दिखाया। उनके साथ में ट्रस्ट के महंत दिनेन्द्र दास, ट्रस्टी डा. अनिल मिश्रा व विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र समेत एलएलएनटी के इंजीनियर मौजूद रहे, जिन्होंने मुख्यमंत्री को राम मंदिर निर्माण के बारे में बताया और दिखाया।

मुख्यमंत्री प्रदेश एवं मण्डलीय व जिला स्तरीय अधिकारियों के संग अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। लगभग 10 से 12 अधिकारियों के साथ डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक में अधिकारियों से विकास कार्यों की प्रगति के बारे में जाना साथ ही उन्हें विकास कार्यों के बारे में दिशा-निर्देशित भी किया। दो दिवसीय दौरे पर आये मुख्यमंत्री आज संत धर्माचार्यों से भी मुलाकात की। अयोध्या में विश्राम करने के बाद श्री योगी कल गोरखपुर के लिये रवाना होंगे।

इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह, नगर विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, अयोध्या नगर निगम के महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान, एमएलसी हरिओम पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष बालकृष्ण वैश्य समेत भाजपा के नेता एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button