Breaking News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 मार्च को आएंगे जौनपुर

जौनपुर,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 मार्च को जौनपुर महोत्सव में शामिल होने यहां आएंगे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री 14:05 ला मार्टनियर कॉलेज ग्राउंड लखनऊ से हेलीकॉप्टर से चलकर 14:45 बजे पुलिस लाइन जौनपुर में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे, वहां से कार द्वारा 14:50 बजे चलकर 15:00 बजे शाही किला जौनपुर में हो रहे जौनपुर महोत्सव में पहुंचेंगे। 15:00 बजे से 16:00 तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जौनपुर महोत्सव आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पाणिग्रहण संस्कार कार्यक्रम में नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देंगे, इसके पश्चात जनपद स्तरीय विकास विभाग की प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे और उपस्थित जन समुदाय को संबोधित भी करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी 16:00 बजे कर द्वारा प्रस्थान कर 16:10 बजे पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे। योगी के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है। होली और रमजान को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने मुख्यमंत्री के आगमन पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की है। यातायात भी कई स्थानों पर परिवर्तित किया गया है, केवल पास धारक वाहन ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच पाएंग।

जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने जनपद वासियों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में आकर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शामिल नव दंपति को आशीर्वाद दे और जौनपुर महोत्सव में हो रहे कार्यक्रमों का भी भरपूर आनंद लें।