लखनऊ, उत्तर प्रदेश में अमेरिकी कंपनियों के लिए ‘रेड कार्पेट’ बिछाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब इस सप्ताहांत मॉरीशस जाकर अनिवासी भारतीयों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री एक से तीन नवंबर तक मॉरीशस यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल होंगे। निवेशकों को आकर्षित करने के लिहाज से यह एक बड़ा आयोजन होगा।
योगी भारतवंशियों को अगले साल मार्च में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने वाले एनआरआई दिवस के लिए आमंत्रित भी करेंगे। मॉरीशस प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री अनिवासी भारतीयों से मुलाकात कर राज्य में निवेश की संभावनाओं को लेकर उनसे चर्चा करेंगे।
वह अनिवासी भारतीयों को बताएंगे कि राज्य सरकार ने निवेशकों की सहूलियत के लिए कौन से कदम उठाये गये हैं। योगी ने हाल ही में 24 से अधिक अमेरिकी कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी। ये कंपनियां उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाएं तलाश रही हैं। योगी ने अमेरिकी कंपनियों को आश्वस्त किया था कि उनकी सरकार निवेशकों के अनुकूल माहौल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
पचास सदस्यीय अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका-भारत स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम के बैनर तले योगी से मुलाकात की थी। प्रतिनिधिमंडल में बोइंग, फेसबुक, एडोब, कोका कोला, मास्टरकार्ड, मोन्सेंटो, उबर, हनीवेल, पीएंडजी, जैसी बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल थे।
उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में औद्योगिक निवेश एवं रोजगार संवर्धन नीति बनायी है ताकि मौजूदा उद्योगों को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाया जा सके और उद्योग क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय निवेश आकर्षित किया जा सके। सरकारी सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने गुजरात और मध्य प्रदेश की तर्ज पर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित कराने का फैसला भी किया है।