मुख्यमंत्री योगी का युवाओं से नशा-मुक्ति व पर्यावरण संरक्षण का आह्वान

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इस मौके पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ‘युवा प्रतिभा सम्मान एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाग लिया और युवाओं को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि युवा राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति हैं। उन्होंने युवाओं से नशे के खिलाफ अभियान चलाने का आह्वान करते हुए कहा कि नशा नाश का कारण है। गांव और ब्लॉक स्तर पर युवाओं को नशे के कारोबार को “क्रैश” करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशे के अवैध कारोबार की गोपनीय सूचना देने पर दोषियों की संपत्ति जब्त की जाएगी।
उन्होने जल और पर्यावरण संरक्षण पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने युवाओं से चेक डैम, अमृत सरोवर, नदी संरक्षण और पौधरोपण अभियानों से जुड़ने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी वन महोत्सव के दौरान प्रदेश में 35 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें युवाओं और महिला समूहों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। न कर्फ्यू है और न दंगा, पर्यटन के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार अब तक 9 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दे चुकी है और भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है।
इस अवसर पर युवा कल्याण एवं खेल मंत्री गिरीश यादव ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस प्रेरणा और संकल्प का दिन है। स्वामी विवेकानंद के विचार युवाओं को अनुशासन, एकाग्रता और लक्ष्य के प्रति समर्पण की प्रेरणा देते हैं। सरकार युवाओं के खेल, कौशल विकास और सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने विश्व मंच पर भारत की वास्तविक शक्ति का परिचय कराया। उन्होंने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के जीवन और विचारों से सीख लेकर देश और प्रदेश के विकास में योगदान देने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान 21 करोड़ रुपये की लागत से बने पांच बहुउद्देश्यीय हालों का लोकार्पण किया गया, जबकि तीन ग्रामीण स्टेडियमों का शिलान्यास भी किया गया।





