मुख्यमंत्री योगी के भदोही दौरे से पहले सपाइयों को किया गया हाउस अरेस्ट

भदोही, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भदोही दौरे से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं के संभावित विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने बड़े पैमानों पर सपाइयों को नजर बंद कर दिया।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को कालीन नगरी में अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेले का उद्घाटन किया। अमेरिका द्वारा टैक्सटाइल्स सहित अन्य भारतीय उत्पाद पर 50 प्रतिशत टेरिफ लगाने से कालीन उद्योग को भारी नुकसान हो रहा है। व्यवस्था प्रभावित होने से लाखों बुनकर मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो रही है।

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से मिलकर पत्रक के माध्यम से कालीन उद्योग को बचाने के लिए 30 प्रतिशत बेल आउट देने की मांग करना चाहते थे, लेकिन शुक्रवार की रात्रि से ही बड़े पैमानों पर सपा जनों को हाउस अरेस्ट कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button