मुख्यमंत्री योगी ने किया नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दौरा

ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यहां नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की।
समझा जाता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले सप्ताह इस एयरपोर्ट का उद्घाटन कर सकते हैं। श्री योगी ने उद्घाटन से संबंधित तैयारियों का भी जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ जेवर विधायक और अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी थे।
मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर तकनीकी प्रणाली, सुरक्षा व्यवस्था, यात्री सुविधाओं और आपातकालीन सेवाओं को जांचा-परखा। ट्रायल के दौरान यात्रियों की एंट्री, चेक-इन, सुरक्षा जांच, बोर्डिंग गेट और बैगेज हैंडलिंग तक की पूरी प्रक्रिया का परीक्षण किया गया।





