Breaking News

मुख्यमंत्री योगी ने की महाकुंभ के लिए अयोध्या की तैयारियों की समीक्षा

अयोध्या, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में 40 से 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, जिनमें से कई के अयोध्या भी आने की संभावना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालु अयोध्या में राम लला, हनुमान गढ़ी और सूर्यकुंड सहित प्रमुख मंदिरों और स्थलों का दर्शन करेंगे। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को आगंतुकों की सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन, पूजा व्यवस्था और आश्रय सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया।

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में किसी भी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई के साथ ही अलाव व अन्य आवश्यक वस्तुओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज के सभागार में योगी ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महाकुंभ के दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, बादलों के प्रबंधन, आश्रय आदि के बारे में जानकारी ली। मंडलायुक्त गौरव दयाल ने महाकुंभ के लिए अयोध्या में की जा रही तैयारियों पर प्रस्तुतीकरण दिया। सीएम ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, पुलिस कर्मी व जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।