मुख्यमंत्री योगी ने ग्रीको रोमन कुश्ती विजेताओं को किया सम्मानित

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज में 69़वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय खेल प्रतियोगिता कुश्ती ग्रीको रोमन के अण्डर.17 एवं अण्डर.19 के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया।
इस अवसर पर उन्होने कहा “ यह मेरे लिए आनंद का क्षण है कि आज मुझे गोरखपुर में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय खेल प्रतियोगिता कुश्ती ;ग्रीको रोमन.. के अण्डर.17 एवं अण्डर.19 आयु वर्ग के फाइनल स्पर्धा को देखने का अवसर प्राप्त हुआ। गोरखपुर में यह प्रतियोगिता 30 नवम्बर से प्रारम्भ हुई थी जिसमें विभिन्न प्रदेशो के 23 टीम के 393 खिलाड़ियों एवं 81 कोच व मैनेजर ने प्रतिभाग किया। उ0प्र0 के 19 खिलाड़ियों ने भी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। आज यहां मेडल प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।”
प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त विजेता को 75 हजार रूपये, रजत पदक विजेता को 50 हजार रूपये और कास्य पदक विजेता को 30 हजार रूपये की धनराशि प्रदान की गयी है। विजेता टीम को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उप विजेता टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। वे इसे अपनी हार न माने बल्कि वे इसे अपनी कमियों को सुधारने की एक नई सीख मानेए जो उन्हें आगे विजेता बनायेगी। इस प्रतियोगिता में उनका भाग लेना ही अत्यंत महत्वूपर्ण है। इस महत्वपूर्ण अभियान के लिए सभी प्रतिभागी अभिनंदन के पात्र है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हम सभी ने देश में पिछले 11 वर्ष में खेल व खेल गतिविधियों में एक नई स्फूर्ति देखी है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने हर भारतवासी को खेल से जोड़ने के लिए अनेक प्रयास प्रारम्भ किए है। खेलों इंडिया खेलो, फिट इंडिया अभियान, सांसद खेलकूद प्रतियोगिता, विधायक खेलकूद तथा ग्रामीण लीग प्रतियोगिता इस प्रयास का एक हिस्सा है। भारत में खेल गतिविधियों में वृद्धि का परिणाम है कि ओलंपिक, कामनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स व वर्ल्ड चैम्पियनशिप में हमारे खिलाड़ी अधिक संख्या प्रतिभाग कर रहे है और मेडल भी प्राप्त कर रहे है।
उन्होंने कहा जो खिलाड़ी इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते है सरकार उनको प्रोत्साहन राशि भी प्रदान कर रही है। सरकार द्वारा प्राप्त प्रोत्साहन उनको आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियों का केन्द्र बिन्दु हमारे स्कूल होते है। स्कूलों में हम खेलकूद की गतिविधियों को तेजी से आगे बढ़ा सकते है। प्रदेश में अब तक केवल 3 स्पोर्ट्स कालेज थे। सरकार ने अब तय किया है कि प्रदेश के प्रत्येक मण्डल में एक स्पोर्ट्स कालेज होना चाहिए। इससे हम प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र को एक खेल से जोड़ सकेंगे तथा वर्ल्ड क्लास अभ्यास करने की सुविधा उपलब्ध करवा सकेंगेे। इससे विश्व स्तर की खेल अवस्थापना सुविधा को भी हम उपलब्ध करवा सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरठ में एक स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय का भी निर्माण किया जा रहा है। उसका पहला सत्र भी इसी वर्ष से प्रारम्भ हो चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने यह भी तय किया है कि प्रत्येक जनपद में एक स्टेडियम, व प्रत्येक ब्लाक में एक मिनी स्टेडियम अवश्य हो। सरकार प्रत्येक सरकारी कालेज में एक मिनी स्टेडियम के निर्माण को भी आगे बढ़ा रही है।
उन्होने कहा कि प्रदेश के 18 जनपदों के राजकीय इंटर कालेज में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए प्रत्येक कालेज को 5 करोड़ रूपये की धनराशि दी जा रही है। गोरखपुर मण्डल में गोरखपुर व महराजगंज में मिनी स्टेडियम का निर्माण माध्यमिक शिक्षा विभाग व खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर स्कूल में खेल का मैदान हो क्योकि जब छात्र खेलेगा तभी वह अपनी प्रतिभा को निखार पायेगा।





