मुख्यमंत्री योगी ने जालौन के विकास, सुरक्षा और स्वावलंबन पर दिया जोर

जालौन, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि 2017 से पहले सपा शासनकाल में राज्य में अपराध, अराजकता और माफियाओं का बोलबाला था। त्योहारों पर दंगे कराए जाते थे और सरकार दंगाइयों के सामने नतमस्तक रहती थी, लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल गए हैं। आज दंगाई सरकार के सामने नाक रगड़ते हैं और अपराधियों के लिए जेल ही उनकी असली जगह है।

एक दिवसीय दौरे पर जालौन पहुंचे योगी ने उरई स्थित इंदिरा स्टेडियम में आयोजित जनसभा में कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को विकास, सुरक्षा और सम्मान की दिशा में आगे बढ़ाया है। डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश को ‘बीमारू राज्य’ की छवि से बाहर निकाला है। उन्होंने बताया कि अब तक साढ़े आठ लाख से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर दिए गए हैं और प्रदेश में कानून-व्यवस्था को सख्ती से लागू किया गया है। योगी ने चेतावनी दी कि बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ करने वालों को कानून सख्त सजा देगा और “अगले चौराहे पर यमराज इंतजार करेंगे।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा शासनकाल में सरकारी नौकरियों पर डकैती डाली जाती थी और जातीय-साम्प्रदायिक विभाजन को हवा दी जाती थी। उन्होंने अपील की कि जनता जातिवाद के जाल में न फंसे और एकजुट होकर प्रदेश के विकास में योगदान दे।
उन्होने कहा कि भाजपा सरकार का संकल्प है कि विकास योजनाओं का हर रुपया सीधे जनता के हित में खर्च हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार करने के लिए उत्तर प्रदेश भी ‘विकसित प्रदेश’ की ओर अग्रसर है।

जालौन की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह धरती भगवान वेदव्यास की पावन स्थली है। कालपी ने स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों को चुनौती दी थी और यहां के सेनानियों का योगदान अमूल्य रहा है। उन्होंने कहा कि जालौन का हैंडमेड पेपर ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ योजना के तहत जिले को नई पहचान दिला रहा है। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर स्थानीय उत्पादों की सराहना भी की।

उन्होंने बताया कि जालौन पंचनद क्षेत्र है, जहां यमुना, चंबल, पहुंच, कुंवारी और पांडु नदियां मिलती हैं। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे ने इस क्षेत्र के विकास को नई गति दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने जालौन को 1819 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का तोहफा दिया है।

कार्यक्रम में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, उरई विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

इंदिरा स्टेडियम में 21 साल बाद मुख्यमंत्री की यह ऐतिहासिक जनसभा हुई, जिसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। योगी आदित्यनाथ ने जनता से एकजुट रहकर विकास के लक्ष्य में सहभागी बनने का आह्वान किया और कहा कि “अच्छी सरकार आने पर विकास, रोजगार, सुरक्षा और स्वावलंबन आता है, जबकि बुरी सरकारें केवल समस्याएं बढ़ाती हैं।”

Related Articles

Back to top button