मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेशवासियों को दी धनतेरस की शुभकामनायें

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धनतेरस की बधाई और शुभकामनाएँ देते कहा कहा है कि सबके जीवन में मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहे।
मुख्यमंत्री योगी ने एक्स पर लिखा , “ आप सभी को पावन पर्व धनतेरस की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं!। माँ लक्ष्मी की असीम कृपा से आपके घर-आंगन में सुख-समृद्धि, सौभाग्य एवं खुशियों का निरंतर प्रवाह बना रहे, यही प्रार्थना है।” उन्होने प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि की जयंती की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं और कहा कि आरोग्य के देवता की कृपा आप सभी पर बनी रहे, सभी का जीवन उत्तम स्वास्थ्य, दीघार्यु एवं सुख-समृद्धि से परिपूर्ण हो, यही प्रार्थना है।
गौरतलब है कि आज धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है। धनतेरस पंचदिवसीय दीवाली के पर्व का पहला दिन होता है। मान्यता है कि इस दिन समुद्र मंथन के समय भगवान धन्वंतरि का प्राकट्य हुआ था। इसलिए इस दिन मां लक्ष्मी, धन देवता कुबेर जी और भगवान धन्वंतरि की पूजा का विधान है। शाम के समय घर की दक्षिण दिशा में मृत्यु के देवता यमराज के लिए दीपक जलाने की भी परंपरा है। मान्यता है कि इस दिन यम के नाम का दीपक जलाने से अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है।