मुख्यमंत्री योगी ने मेदांता अस्पताल पहुंचकर महंत नृत्य गोपाल दास का जाना हाल

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल पहुंचकर श्री मणिरामदास छावनी के पूज्य महंत एवं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज से भेंट की। मुख्यमंत्री ने उनका कुशल-क्षेम जाना और चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री योगी ने चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए बेहतर उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने प्रभु श्री राम से महंत श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मुख्यमंत्री की इस भेंट को लेकर अस्पताल परिसर में आध्यात्मिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में विशेष उत्साह देखा गया।
गौरतलब है कि अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों ने उनके कुछ टेस्ट कराएं हैं। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद उसी के हिसाब इलाज शुरू किया जाएगा। 87 साल के नृत्य गोपाल दास को सोमवार रात से उल्टी-दस्त हो रहे थे। बुधवार सुबह श्रीराम अस्पताल के रिटायर्ड डॉक्टर एसके पाठक ने उनका चेकअप किया था। फिर उन्हें मेदांता रेफर कर दिया था। जानकारी के मुताबिक, महंत ने पिछले 36 घंटे से कुछ भी नहीं खाया है।





