मुख्यमंत्री योगी ने लोक निर्माण मंत्री के पिता को दी श्रद्धांजलि,परिजनों को सांत्वना

सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को देवबंद के गांव जड़ौदा जट पहुंचकर लोक निर्माण राज्यमंत्री बृजेश सिंह रावत के पिता राजकुमार रावत के निधन पर शोक जताया और परिजनों को ढाढस बंधाया
बृजेश सिंह रावत का पिछले दिनों लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। उसके बाद से ही उन्हें श्रद्धांजलि देने वाले भाजपाइयों का तांता लगा हुआ है। 25 जनवरी को उनकी तेरहवीं होगी। मुख्यमंत्री योगी मेरठ में निर्माणाधीन स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी से हेलीकाप्टर से सीधे देवबंद सिल्वर पेराडाइज पर बने हेलीपैड़ पर उतरे। उनके साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह भी थे जहां संसदीय कार्य और औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी, जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं एसएसपी आशीष कुमार तिवारी ने उनकी अगुवानी की और मुख्यमंत्री को लेकर पास के ही गांव जड़ौदा जट पहुंचे।
योगी ने दिवंगत राजकुमार रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरूण कुमार सिंह, प्रदेश के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार और राज्यमंत्री जसवंत सैनी, परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह, पूर्व मंत्री संजय गर्ग, पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी मांगेराम, सहारनपुर के मेयर डा0 अजय सिंह, देवबंद के चेयरमैन विपिन गर्ग, नगर भाजपा अध्यक्ष अरूण गुप्ता, पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी, सहारनपुर महानगर अध्यक्ष शीतल विश्नोई, पूर्व विधायक नरेश सैनी, पूर्व विधायक जगपाल सिंह, विधायक मुकेश चौधरी, विधायक राजीव गुंबर, विधायक चौधरी कीरत सिंह पूर्व मंत्री साहब सिंह सैनी एवं मेरठ भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील भराला भारद्वाज आदि ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वह अपनी और राज्य सरकार की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने यहां आए हैं और उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं जताई और कहा कि दुख की इस घड़ी में वह इस परिवार के साथ हैं।





