Breaking News

मुख्यमंत्री योगी बरेली को देंगे विकास योजनाओं की सौगात

बरेली,  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को ‘झुमका’ नगरी बरेली को 932 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।

अधिकृत सूत्रों ने सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी पहली अप्रैल को बरेली आयेंगे जहां वह 932.59 करोड़ रुपये धनराशि की 132 परियोजनाओ का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री बरेली कालेज परिसर में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

जनसभा के उपरांत मुख्यमंत्री विकास भवन सभागार में बरेली मंडल विकास कार्य समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद तहसील नवाबगंज ग्राम अधकटा नजराना में नवनिर्मित अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे। वहां पर भी जनता को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी बरेली कालेज में ही स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग जागरूकता अभियान रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। तदोपरान्त कुछ लाभार्थियों को लाभान्वित भी किया जायेगा।