Breaking News

मुख्यमंत्री रेखा ने विकसित दिल्ली के लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगातार काम करने का किया वादा

New Delhi, Feb 20 (ANI): Delhi Chief Minister Rekha Gupta speaks after assuming charge, at Delhi secretariat in New Delhi on Thursday. (ANI Photo)

नयी दिल्ली,  दिल्ली की  गुप्ता ने कहा है कि वह विकसित दिल्ली के लक्ष्य को पूरा करने के लिए लगातार काम करेंगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मुख्यमंत्री रेखामोदी के साथ मिलकर दिल्लीवालों के सपने को साकार करेंगी।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सांसद कमलजीत सहरावत एवं सुश्री बांसुरी स्वराज के साथ रविवार को राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय महाविशेष द्वारकेश बाहुबली स्वामी महामस्तकाभिषेक के अवसर पर जैन मुनी चारूकीर्ति पंडिताचर्याव्रया भदारक महास्वामी महाराज से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।

उन्होंने कहा, “जैन समाज की हमारे पर हमेशा से ही बड़ी कृपा रही है और उसी का परिणाम है कि दिल्ली के सम्पूर्ण विकास की जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है। जो विश्वास इस समाज ने मुझ पर जताया है, उसे हमेशा पूरा करने की कोशिश करुंगी। दिल्ली को विकसित दिल्ली बनाने की जिम्मेदारी मुझे मिली है और आने वाले समय में यह दिल्ली विकास की नयी गाथा लिखेगी।”

उन्होंने कहा, “महावीर जयंती पर जो कार्यक्रम संसद भवन में शुरू हुआ था, उसे इस साल भी बड़े उत्सव के साथ मनाएंगे और विकसित दिल्ली के लिए हम लगातार काम करेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ सभी दिल्लीवालों के सपने को साकार करेंगे।”