भोपाल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि वे अपना जन्मदिन पेड़ लगाकर मनाएंगे और लोगों से भी यही प्रार्थना करेंगे कि वह भी किसी भी शुभ अवसर पर पेड़ जरूर लगाएं, क्योंकि पेड है, तो प्राणवायु है, प्राणवायु है, तो जीवन है।
श्री चौहान ने अपने ट्वीट के जरिए कहा ‘वनक्षेत्र को और अधिक बढ़ाने का प्रयास करें। हम पेड़ लगाएंगे तो अपने लिए ही नहीं, बल्कि प्रदेश, देश और दुनिया के लिए भी लगाएंगे। मेरी प्रार्थना है कि मेरे इस जन्मदिन की खुशी फूलमाला और बुके से स्वागत करके न मनाएं, इसके बजाय एक पेड़ लगाएँ। ज़रूरी नहीं है मेरे जन्मदिन पर ही लगाएं। आप अपने जीवन के किसी भी शुभ अवसर पर पेड़ लगाएं।’
उन्होंने कहा ‘पेड़ है तो प्राणवायु है, प्राणवायु है तो जीवन है। इसलिए वृक्ष भी जीवन है। मैं अपना जन्मदिन पेड़ लगाकर ही मनाऊंगा। प्रिय बहनों-भाइयों और भांजे-भांजियों, 5 मार्च को मेरा जन्मदिन है। हमेशा संकल्प यही रहता है कि जीवन का हर क्षण सार्थक हो, अपने लिए नहीं, हम अपनों के काम आयें और अपनी है प्रदेश की जनता।’