Breaking News

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत परिणय सूत्र में बंधे 551 जोड़े

जौनपुर, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शनिवार को यहां आयोजित कार्यक्रम में 551 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।

आवास एवं शहरी नियोजन राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव की मौजूदगी में यहां तिलकधारी सिंह पोस्ट ग्रेजुएट कालेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यादव के अलावा राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी एवं जफराबाद के विधायक डॉ हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

इसमें एक ही मंडप में लगभग 551 जोड़ों का सामूहिक विवाह धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार सम्पन्न हुआ। इस दौरान यादव ने कहा कि समाज में दहेज एक बडी विडंबना है। पिता को बेटी के पैदा होते ही शादी की चिंता सताने लगती थी ,लेकिन मुख्यमंत्री योगी ने सबकी इस चिंता को दूर करते हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब परिवारों की बेटियों का विवाह कराने की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर उन्होंने गरीब कल्याण से जुड़ी अन्य सरकारी योजनाओं की भी लोगों को जानकारी दी।

इस दौरान जिले के मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक जोड़े को दस हजार रुपये का सामान, 35 हजार रुपये का चेक वितरित किया गया है।