मुंबई, इंग्लैंड के खिलाफ दो वार्मअम मैचों के लिए महेंद्र सिंह धोनी और अजिंक्य रहाणे इंडिया ए के कप्तान होंगे। पिछले दो माह से कोई भी मैच नहीं खेलने वाले धोनी दस जनवरी को खेले जाने वाले पहले अभ्यास मैच में टीम की अगुआई करेंगे। चोट के बाद वनडे टीम में वापसी करने वाले रहाणे 12 जनवरी को खेल जाने वाले दूसरे अभ्यास मैच में टीम की कमान संभालेंगे। अभ्यास मैचों के लिए अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का चयन किया गया है। समिति ओवरों की कप्तानी छोड़ने के बाद धोनी का यह पहला मैच होगा और सभी की निगाह उन पर रहेगी।
इनके अलावा युवराज सिंह और आशीष नेहरा भी आकर्षण का केंद्र होंगे, जोकि नौ माह बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। दोनों अंतिम बार मार्च में टी-20 विश्व कप में खेले थे। इनके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल होने वाले हार्दिक पांड्या भी वापसी करेंगे। पहले वार्मअप मैच के लिए इंडिया ए टीम: एमएस धोनी (कप्तान), शिखर धवन, मनदीप सिंह, अंबाती रायुडू, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, आशीष नेहरा, मोहित शर्मा और सिद्धार्थ कौल। दूसरे वार्म अप मैच के लिए इंडिया ए टीम: ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुरेश रैना, दीपक हुड्डा, इशान किशन, शेल्डन जैक्सन, विजय शंकर, शहबाज नदीम, परवेज रसूल, विनय कुमार, प्रदीप सांगवान और अशोक डिंडा।