गुवाहाटी , मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के गत हफ्ते गुवाहाटी दौरे के बीच कर्तव्य में लापरवाही और मुख्य न्यायाधीश का अनादर करने के आरोप में भारतीय पुलिस सेवा के एक अधिकारी समेत तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया।
कामरूप महानगर जिला के अतिरिक्त उपायुक्त पलक महंता को सोमवार को एक स्थानीय टीवी चैनल के फुटेज में मुख्य न्यायाधीश का अनादर करते दिखाये जाने के बाद निलंबित कर दिया गया। मुख्य न्यायाधीश के पहुंचने पर श्री महंता को अन्य अधिकारियों पर चिल्लाकर निर्देश देते हुए देखा गया। बाद में उन्हें अत्यंत ही अनुचित तरीके से पेश आते हुये देखा गया।
इससे पूर्व पुलिस उपायुक्त गुवाहाटी पश्चिम भंवर लाल मीणा आईपीएस अौर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त को दो दिन पहले मुख्य न्यायाधीश गोगोई के दौरे के बीच कर्तव्य में लापरवाही के अारोप में निलंबित कर दिया गया। मुख्य न्यायाधीश के गत 17 अक्टूबर को कामख्या मंदिर जाने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही के आरोप में दोनों अधिकारियों को निलंबित किया गया। मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभालने के बाद उनका अपने गृह राज्य में पहला दौरा था।