मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने लाल किला विस्फोट पर दुख व्यक्त किया

नयी दिल्ली, मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने राजधानी में लाल किले के पास कार बम विस्फोट में हुई दुखद मौतों पर मंगलवार को गहरा दुख व्यक्त किया।
उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों और अधिवक्ता समुदाय की ओर से जारी एक संदेश में मुख्य न्यायाधीश गवई ने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।
मुख्य न्यायाधीश ने अपने संदेश में कहा, “हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन सभी शोक संतप्त लोगों के प्रति हैं जो घायल हुए हैं या अन्यथा प्रभावित हुए हैं। कोई भी शब्द इस तरह के नुकसान के दर्द को कम नहीं कर सकता, फिर भी हमें उम्मीद है कि राष्ट्र की सामूहिक करुणा और एकजुटता दुख की घड़ी में उन्हें कुछ सांत्वना प्रदान करेगी।”





