नयी दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी पत्नी भी उन्हें उतना नहीं डांटती, जितना उपराज्यपाल साहब डांटते हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में सुझाव दिया कि श्री सक्सेना को ‘थोड़ा शांत’ होना चाहिए और उन्हें अपने सुपर बॉस को भी ‘थोड़ा चिल’ करना चाहिए।
उन्होंने हिंदी में लिखे अपने ट्वीट में कहा, ‘एलजी साहब रोज मुझे जितना डांटते हैं, मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डांटती।’ उन्होंने कहा, “पिछले छह महीनों में मेरी पत्नी ने मुझे उतने प्रेम पत्र नहीं लिखे, जितने एलजी साहब ने मुझे लिखे हैं। एलजी साहब थोड़ा शांत हो जाइए और अपने सुपर बॉस से भी कहिए, थोड़ा चिल कीजिए।”
उल्लेखनीय है कि श्री सक्सेना हाल ही में दिल्ली सरकार की बिजली सब्सिडी योजना की जांच के आदेश दिए थे।
वहीं, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने श्री सक्सेना को लिखे एक पत्र में ‘चुनी हुई सरकार के काम में अनुचित हस्तक्षेप’ का आरोप लगाया था। श्री सिसोदिया ने पत्र पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, “मैंने उनसे फिर से अनुरोध किया है कि वे फर्जी आरोपों में हमारी जांच करवाते रहें लेकिन इस मामले में असली घोटालों से मुंह न मोड़ें।”