मुंबई, कोविड प्रतिबंधों में ढील से चीन की अर्थव्यवस्था मजबूत होने की उम्मीद में वैश्विक बाजार में आई तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर ऊंचे भाव पर अंतिम समय में आईटी और टेक समेत पंद्रह समूहों में हुई मुनाफावसूली से आज सेंसेक्स और निफ्टी आधे प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 389.01 अंक यानी 0.62 प्रतिशत लुढ़ककर 62181.67 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 112.75 अंक अर्थात 0.61 प्रतिशत की गिरावट लेकर 18496.60 अंक पर आ गया। बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी बिकवाली हुई। इससे मिडकैप 0.45 प्रतिशत टूटकर 26,095.56 अंक और स्मॉलकैप 1.00 प्रतिशत गिरकर 29,558.56 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई में कुल 3641 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2304 में बिकवाली जबकि 1212 में लिवाली हुई वहीं 125 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 33 कंपनियां गिरावट जबकि 17 तेजी पर रहीं।
बीएसई में 15 समूह पर मुनाफावसूली का दबाव रहा। इस दौरान आईटी 2.98, टेक 2.46, कमोडिटीज 1.00, सीडी 0.30, ऊर्जा 1.11, वित्तीय सेवाएं 0.12, इंडस्ट्रियल्स 0.63, दूरसंचार 0.15, यूटिलिटीज 1.05, ऑटो 0.04, कैपिटल गुड्स 0.65, धातु 1.15, तेल एवं गैस 0.89, पावर 0.93 और रियल्टी समूह के शेयर 1.54 प्रतिशत गिर गए।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.07, जर्मनी का डैक्स 0.18, जापान का निक्केई 1.18, हांगकांग का हैंगसेंग 2.32 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.30 प्रतिशत चढ़ गया।