Breaking News

मुम्बई- बीएमसी सहित नगर निगमों, जिला परिषद चुनावों में आरपीआई ने भाजपा से मांगी सीट

Ramdas_Athawaleमुम्बई,  शिवसेना के आगामी बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव अकेले लडने की घोषणा के एक दिन बाद केन्द्रीय मंत्री एवं रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई-ए) के प्रमुख रामदास अठावले ने शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के बीच 25 वर्ष पुराना गठबंधन टूटने पर नाखुशी जाहिर की है।

अठावले ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी राज्य में 10 नगर निगमों और अन्य स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा के साथ बनी रहेगी। उन्होंने बीएमसी चुनाव में आरपीआई के लिए 40 से 45 सीटों की मांग की है। वर्ष 2012 के चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठबंधन ने आरपीआई को 29 सीटें दी थी। उन्होंने कहा कि 10 नगर निगमों और 25 जिला परिषद चुनावों में आरपीआई संतोषजनक सीटें चाहती है। यदि पार्टी को पर्याप्त संख्या में सीटें नहीं मिली तो पार्टी इन स्थानों पर अकेले चुनाव लडने का फैसला लेगी। हालांकि उन्होंने कांग्रेस या राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  के साथ समझौता करने से इनकार कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *