मुर्गियों ने ले ली इस खतरनाक जानवर की जान,देखकर आप रह जाएंगे हैरान…
March 14, 2019
नई दिल्ली , मुसीबत से अपना बचाव इंसान ही नहीं जानवर भी करते हैं, यह बात एक बार फिर साबित हुई है. फ्रांस के मुर्गे-मुर्गियों के एक फॉर्म में एक ऐसे ही घटना सामने आई है. समझा जाता है कि यहां चिकन के एक समूह ने उनके फॉर्म में घुसे एक लोमड़ी को मार डाला.
लोमड़ी शाम के वक्त अंधेरा होने पर मुर्गियों के दरबे में घुस आई थी और वहीं फंस गई क्योंकि दरबा ऑटोमेटिक है जिस वजह से इसके दरवाज़े सूरज छिपने के बाद अंधेरा होने पर खुद ही बंद हो जाते हैं. सुबह के वक्त फार्मिंग स्कूल के कुछ छात्र जब चिकन की देखरेख करने के लिए आए तो उन्होंने अंदर एक लोमड़ी को मरा हुआ पाया.
स्कूल में फार्मिंग विभाग के अध्यक्ष पास्कल डेनियल ने कहा कि ‘कोने में हमनें लोमड़ी को मरा हुआ पाया.’ उन्होंने आशंका जताई कि जैसे ही मुर्गियों को लगा कि कोई जानवर अंदर आ गया है उन्होंने चोंच से हमला करके उसे मार दिया होगा. इस फार्म हाउस में दिन भर मुर्गियां बाहर ही समय बिताती हैं. हालांकि, अंडे वे अंदर ही देती हैं. उन्होंने कहा कि पिछले साल भी मुर्गियों के दरबे में एक लोमड़ी घुस आई थी. उस वक्त मुर्गियों को काफी नुकसान पहुंचा था.