नई दिल्ली, हाल ही में बीजेपी में शामिल प्रमुख नेता डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने समाजवादी पार्टी के अंदरूनी कलह को चेहरे की लड़ाई बताया है। उन्होंने कहा कि दरअसल मुलायम के बाद पार्टी का नेता कौन होगा, लड़ाई इस बात की है। भाजपा नेता डॉ. जोशी ने कहा कि अखिलेश यादव की सारी कवायद में अब काफी देर हो चुकी है। यही काम वह तीन साल पहले करते तो उनके हक में हो सकता था। अब तो सपा का टिकट कौन बांटेगा, इसी बात पर पार्टी का नेता भी तय होगा। यह जरूर हुआ है कि समाजवादी पार्टी में विस्फोट हो गया है और वह पूरी तरह बिखर चुकी है। इसके चलते सपा अगले विधानसभा चुनाव में लड़ाई से भी बाहर हो जायेगी। श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि सपा में शिवपाल सिंह यादव जरूर प्राकृतिक नेता हैं, पर पार्टी की अंदरूनी संघर्ष से वह भी कमजोर होते दिख रहे हैं। फिलहाल अखिलेश के मुकाबले शिवपाल के पास ही लोग अधिक होंगे। असल में मुलायम सिंह यादव ने पार्टी को एक प्रोपराइटर की तरह संचालित किया है। उसी का नतीजा अब सामने आ रहा है। लोग भी समझने लगे हैं कि इस परिवार को जनता की नहीं, पारिवारिक विरासत की चिंता अधिक है।