मुलायम सिंह ने दिया अखिलेश को कारण बताओ नोटिस, पूछा- क्यों न अापके खिलाफ कार्रवाई हो?

Akhilesh-yadavलखनऊ,  सपा में टिकट बंटवारे को लेकर जारी कलह को लेकर  सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस मे, रामगोपाल और अखिलेश यादव पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाया गया है।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश से पूछा है कि उनके द्वारा अलग से लिस्‍ट कैसे जारी की गई। क्‍यों न आपके खिलाफ कार्रवाई हो? मुलायम सिंह और अखिलेश के बीच 31 नामों को लेकर विवाद है। मुलायम सिंह ने 393 कैंडिडेट्स के नाम तय किए। इसके बाद अखिलेश ने 235 कैंडिडेट्स की अपनी अलग लिस्ट जारी कर दी। सपा ने अब तक 3 बार में के नामों की घोषणा की है। सबसे पहले 176, फिर 149 और अब 68 कैंडिडेटों की सूची जारा   कुल 393 कैंडिडेट्स में 206 सिटिंग एमएलए और 187 नए चेहरे हैं।
दूसरी तरफ गुरुवार देर शाम अखिलेश की ओर से जारी की गई 235 की लिस्‍ट में 171 सिटिंग एमएलए और 64 वो नए चेहरे हैं, जहां पिछली बार सपा नहीं जीती थी।अखिलेश ने मुलायम के 176 सिटिंग एमएलए की लिस्‍ट से 31 नाम काट दिए हैं।
अखिलेश ने 171 तो पिता ने 176 सिटिंग एमएलए को टिकट दिया। दोनों की लिस्ट में 145 नाम कॉमन हैं।

Related Articles

Back to top button