मुलायम सिंह ने फोन पर रोते हुए गुहार लगाई थी-जयंत चौधरी

Jayant-Chaudhary-480x395मथुरा, सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने फोन पर गठबंधन में शामिल होने के लिए रोते हुए गुहार लगाई थी इसलिये वे पहले गठबंधन में शामिल होना चाहते थे. राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव एवं मथुरा के पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने, ये रहस्य उजागर किया है. 

मथुरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव  जयंत चौधरी ने कहा कि अगर आपका दोस्त रोकर मदद मांगे तो क्या आप इंकार कर देंगे? चौधरी साहब (अजित सिंह) ने कुछ भी गलत नहीं किया. उन्होंने दो मिनट में निर्णय किया, क्योंकि मुलायम सिंह यादव फोन पर रो रहे थे और मदद की गुहार लगा रहे थे.’ जयंत चौधरी ने कि सपा-कांग्रेस गठबंधन ने हम पर लाठी मारी है, लेकिन रालोद कमजोर नहीं हुआ है. बल्कि हम ज्यादा मजबूत हुए हैं और लाठी तोड़ देंगे. राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव ने कहा कि अपने परिवार के लोगों से लड़ना अखिलेश की आदत हो गई है.

Related Articles

Back to top button