मुलायम सिंह ने बताया अमेरिका के नंबर वन बनने का राज
November 28, 2017
रेवाड़ी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने विश्व मे अमेरिका के नंबर वन बनने का राज खोला. उन्होने कहा कि अमेरिका आज विकास के सबसे ऊंचे पायदान पर है। मुलायम सिंह यादव रेवाड़ी में विराट अस्पताल की विराट फैमली हेल्थ स्कीम के शुभारंभ के अवसर पर एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
मुलायम सिंह यादव ने अमेरिका का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां की सरकार ने कभी भी अपने देश के किसानों को घाटा नहीं होने दिया, शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर भी हर नागरिक की चिंता की जाती है। यही कारण है कि अमेरिका आज विकास के सबसे ऊंचे पायदान पर है।
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य किसी देश के मजबूत आधार होते हैं। वही देश तरक्की करता है, जहां के लोग शिक्षित होते हैं और जिनका स्वास्थ्य बेहतर होता है। जनता के लिए शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर प्रबंध करना सरकार की जिम्मेदारी है।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अच्छा है तो सबकुछ अच्छा है।
पूर्व रक्षामंत्री ने अपने गांव सैफई का जिक्र करते हुये बताया कि सैफई जैसा मेडिकल कॉलेज पूरे देश में नहीं है। इस मेडिकल कॉलेज में 1200 लड़कियां पढ़ाई कर रही है। उनके सीएम बनने से पूर्व यूपी में महज 7 मेडिकल कॉलेज थे जिनकी संख्या बढ़कर आज 25 हो चुकी है।उन्होंने कहा कि रेवाड़ी में भी मेडिकल कॉलेज खुलना चाहिए ताकि यहां के बच्चे भी पढ़ सके। रेवाड़ी में धारूहेड़ा चुंगी के निकट स्थित विराट अस्पताल, मुलायम सिंह यादव की बहन कुसुमलता यादव के नवासे डॉ. विराट वीर यादव का है।