नई दिल्ली, समाजवादी पार्टी में चाचा-भतीजे की जंग में अब मामला पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव तक पहुंच गया है. इस विषय पर निर्णय लेने के लिये गुरुवार को संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई गई है. इससे पहले दिल्ली में शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के मुखिया और बड़े भाई मुलायम सिंह यादव से ढाई घंटे लंबी बैठक की . बैठक के बाद शिवपाल ने कहा कि वह इस्तीफा नहीं देंगे.पार्टी और परिवार में कोई मनमुटाव नहीं है. नेताजी जो कहेंगे, उसका ही पालन करुंगा. मुझे प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है, वह अभी बड़ी जिम्मेदारी है.
उधर लखनऊ मे, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि गुरुवार को लखनऊ में सपा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद तमाम तरह की अटकलें खत्म हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि सरकार से जुड़े कुछ फैसले उनके हैं और कुछ उनके पिता और सपा प्रमुख नेताजी के. नेताजी का ही फैसला आखिरी होगा और वह सबको मंजूर है.