मुलायम सिंह यादव के इस बयान से ,बढ़ाई विपक्ष की मुसीबत

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन  के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को खुला समर्थन देने का ऐलान किया है. उन्होंने  भरोसा जताया कि देश को बेहतर राष्ट्रपति मिलेगा.

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मुलायम सिंह यादव ने कहा, ‘चुनाव में जो नतीजे होंगे, सबके सामने होंगे. मुझे भरोसा है कि देश को बेहतर राष्ट्रपति मिलेगा. इस बार के चुनाव में लोग दलगत राजनीति से ऊपर उठेंगे. रामनाथ कोविंद हाल ही में एक बयान में कह चुके हैं कि वह इस्लाम और ईसाई धर्म को बाहरी देश के धर्म मानते हैं.

कांग्रेस सहित 17 पार्टियां जहां कोविंद को सांप्रदायिक ताकतों का उम्मीदवार मानती हैं और उनके खिलाफ धर्मनिरपेक्ष ताकतों की उम्मीदवार के रूप में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को मुकाबले में उतारा है, वहीं विपक्षी खेमे से जनता दल  और सपा ने कोविंद को समर्थन देने का ऐलान किया है. इस बात को लेकर राष्ट्रीय जनता दल  और जद में बयानबाजी तेज हो गई है. सवाल यह है कि क्या राजद प्रमुख लालू प्रसाद अपने समधी मुलायम को मीरा कुमार का समर्थन के लिए मना पाएंगे?

Related Articles

Back to top button