मुलायम सिंह से मिले शिवपाल यादव, जानिये क्या रहा खास…
October 4, 2017
लखनऊ, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा एवं पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह से आज मुलाकात की. यह मुलाकात मुलायम सिंह के सरकारी आवास पर हुई.
पांच अक्टूबर को आगरा में होने वाली समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले, शिवपाल सिंह यादव और मुलायम सिंह की यह मुलाकात अहम मानी जा रही है. सूत्रों के अनुसार, मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई. यह मुलाकात लगभग तीन घंटे चली.
शिवपाल यादव जब मुलाकात के बाद बाहर निकले तो उनके चेहरे की मुस्कराहट साफ बता रही थी कि उनको लेकर कुछ अच्छा होने के आसार हैं. इसके बाद शिवपाल यादव अपने आवास पर अपने करीबियों से नेताजी के साथ हुई खास बातों पर विचार विमर्श कर रहें हैं. खास बात यह रही कि अखिलेश यादव के आगरा निकलने के बाद दोनों भाइयों की यह मुलाकात चौंकाने वाली हो सकती है.
सूत्रों के अनुसार, अप्रत्याशित राजनीतिक दांव चलने के माहिर माने जाने वाले सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में फिर कोई नया धमाका कर सकते हैं। मुलायम सिंह के साथ-साथ शिवपाल सिंह यादव के न सिर्फ सम्मेलन में शामिल होने की चर्चा है। यहां तक कहा जा रहा है कि पार्टी और कुनबे को बिखरने से बचाने के लिए मुलायम सिंह, अखिलेश यादव के साथ सामंजस्य बैठाने के लिए नया फार्मूला भी निकाल सकते हैं।
पार्टी में चल रही अंदरूनी चर्चा के अनुसार, अखिलेश यादव का जोर अपने चाचा को यूपी से दूर रखने पर है। जबकि मुलायम सिंह पार्टी को नहीं टूटने देना चाहते। इसको देखते हुए, मुलायम सिंह, अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह को पार्टी में एक साथ बने रहने का नया फार्मूला बना सकते हैं। सूत्रों की मानें तो मुलायम अपने बेटे अखिलेश की इच्छा के अनुसार शिवपाल को प्रदेश से दूर रखने और शिवपाल का पार्टी में वजूद बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भेजने का दांव चल सकते हैं।