मुंबई, अभिनेता उपेन पटेल का कहना है कि खराब मौसम के कारण सुनील दर्शन की फिल्म एक हसीना थी एक दीवाना था के एक्शन दृश्यों को निभाने में काफी मुश्किल हुई। उपेन ने एक बयान में कहा, मुझे एक्शन करना पसंद है, लेकिन खराब मौसम के कारण फिल्म के एक्शन दृश्य करना मुश्किल था।
तापमान शून्य से तीन डिग्री कम था और हम बिना किसी स्टंटमैन के तट के पास एक पहाड़ी पर शूटिंग कर रहे थे। हवा बेहद तेज थी और हमारे नीचे समुद्र था। इसलिए मेरी एक भी गलती भारी पड़ सकती थी। एक सूत्र के मुताबिक, स्टंट करते हुए उपेन घायल भी हो गए। चिकित्सकों ने उन्हें एक सप्ताह आराम करने की सलाह दी थी, लेकिन समय की कमी के कारण उपेन शूटिंग करते रहे।