Breaking News

मुसलमानों के साथ अन्याय कर रही है भाजपा: दिग्विजय सिंह

Digvijay-Singhनई दिल्ली,  लखनऊ में हुए संदिग्ध आतंकी सैफुल्लाह के एनकाउंटर के बाद राजनीति भी तेज हो गई है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इस एनकाउंटर पर बोलते हुए कहा कि मैं ये काफी समय से कह रहा हूं कि लगातार मुसलमानों के साथ हो रहे अन्याय के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है कि जहां पाकिस्तान की भारत को अस्थिर करने की इच्छा भारतीय मुसलमानों के आकर्षित कर रही है।

उन्होने कहा कि मुसलमानों को ये विश्वास दिलाना होगा कि इस देश के सभी नागरिकों को बराबर न्याय, सम्मान और अधिकार प्राप्त है। तालिबान हमारे पड़ोस के देशों में एक्टिव है लेकिन आजतक कोई भारतीय मुसलमान उससे प्रेरित नहीं लेकिन एक दम से आईएसआईएस भारत में एक्टिव हो रहा है। इस तरह कि हिंसा इस देश के मूल विचार के खिलाफ है। ये सरकार के लिए वेक अप कॉल है कि मुसलमानों से पृथक ना रखें। सरकार को बराबर मौके और न्याय देना होगा। इससे पहेल उत्तर प्रदेश पुलिस ने स्पष्ट किया कि राजधानी लखनऊ में मारा गया संदिग्ध आतंकी सैफुल्लाह के तार अंतरर्राष्ट्रीय आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जुड़े थे, इसका कोई प्रमाण नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *