‘मुस्कुराइए, हम लखनऊ में हैं’ के साथ ब्राज़ील के मेयर ने नगर निगम के विकास कार्यों की तारीफ

लखनऊ, लखनऊ नगर निगम के विकास कार्यों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिल रही है। बुधवार को ब्राज़ील के साओ पाओलो राज्य के पिकेटे शहर के मेयर रोमिन्हो अपने उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ लखनऊ पहुंचे और नगर निगम द्वारा किए जा रहे नवाचारपूर्ण एवं सतत विकास कार्यों का अध्ययन किया। मेयर रोमिन्हो ने लखनऊ के विकास मॉडल की प्रशंसा करते हुए कहा “मुस्कुराइए, हम लखनऊ में हैं।”

ब्राज़ील से आए प्रतिनिधिमंडल का औपचारिक स्वागत स्मार्ट सिटी कार्यालय, लालबाग में महापौर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त गौरव कुमार द्वारा किया गया। स्वागत कार्यक्रम में नगर निगम के जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही।
प्रतिनिधिमंडल के साथ इंडो-ब्राजीलियन चेंबर ऑफ कॉमर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पाउलो अज़ेवेदो, पिकेटे सिटी कॉर्पोरेशन के सिटी काउंसलर कार्लोस पोर्टो तथा एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी जूलियो एनकार्नासाओ भी शामिल रहे।

कार्यक्रम के दौरान मेयर रोमिन्हो ने अपने शहर पिकेटे में कराए गए विकास कार्यों और स्मार्ट सिटी पहल की प्रस्तुति दी तथा महापौर सुषमा खर्कवाल को लखनऊ नगर निगम की टीम के साथ ब्राज़ील आने का औपचारिक निमंत्रण भी दिया।

इसके बाद लखनऊ नगर निगम की उपलब्धियों पर आधारित एक लघु फिल्म दिखाई गई, जिसमें यूपी दर्शन पार्क, प्रेरणा स्थल, शिवरी प्लांट, सीएनडी वेस्ट प्लांट, पीसीटीएस-एफसीटीएस प्रणाली तथा वेंडिंग जोन जैसी प्रमुख परियोजनाओं की जानकारी दी गई।

प्रतिनिधिमंडल को यूपी दर्शन पार्क और प्रेरणा स्थल का भ्रमण भी कराया गया। प्रतिनिधियों ने सराहना की कि जहां कभी कूड़े का पहाड़ था, वहां आज प्रेरणा स्थल विकसित किया गया है। दौरे के अंतिम चरण में ब्राज़ील के प्रतिनिधिमंडल ने शिवरी प्लांट में आधुनिक अपशिष्ट प्रबंधन व्यवस्था का निरीक्षण किया।

महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि नगर निगम के विकास कार्यों की अंतरराष्ट्रीय प्रशंसा से वैश्विक सहयोग को नई दिशा मिलेगी। वहीं मेयर रोमिन्हो ने कहा कि लखनऊ का कूड़ा निस्तारण और सार्वजनिक स्थलों का विकास मॉडल उनके लिए प्रेरणादायक है, जिसे वे अपने शहर में अपनाने पर विचार करेंगे।

Related Articles

Back to top button