लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि मैने मुस्लिमों को उनकी आबादी के हिसाब से हक देने की कोशिश की। मुस्लिम मतदाता समाजवादी पार्टी के साथ ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर के दंगों पर आज भी माहौल खराब करने की कोशिश हो रही है। हम मुसलमानों के बीच काम करते हैं, उनके विकास के लिए काम करते हैं लेकिन बहुजन समाज पार्टी सिर्फ उनके वोट चाहती है।
अखिलेश यादव ने कहा कि मुजफ्फरनगर के दंगों पर अफसोस है लेकिन दंगे करवाने वाले लोग कौन थे? हमारे घर के झगड़े से दूसरों को क्या लेना-देना। सपा अध्यक्ष ने कहा कि लाभ पाने वाले 50 प्रतिशत भी वोट दें तो हमारी सरकार बन जाएगी। यूपी के हर जिला मुख्यालय को फोन लेन सड़क से जोड़ रहे हैं। हम चाहते हैं किसी भी जिले से लोग पांच घंटे में लखनऊ पहुंच जाएं। अखिलेश ने कहा कि हम स्मार्टफोन से जनता को सीधे सरकार से जोड़ना चाहते हैं। डिजिटल अर्थव्यवस्था को लेकर भाजपा से ज्यादा काम समाजवादी पार्टी कर रही है। लैपटॉप और स्मार्टफोन देना उसी का हिस्सा है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री बनने का कोई सपना नहीं, यूपी में खुश हूं। अखिलेश ने प्रजापति को अमेठी से चुनाव लड़ने का मौका देने और सपा-कांग्रेस गठबन्धन के 300 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा भी किया। उन्होंने कहा कि विरोधियों के पास बोलने को कुछ नहीं है।