मुस्लिम महिलाओं ने फूंका बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला

वाराणसी, बांग्लादेश में धर्म के नाम पर हिंसक वारदातों के विरोध में वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने आक्रोश मार्च निकाला और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका।
पड़ोसी मुल्क में हिन्दू युवक की हत्या के बाद शव जलाने , अखबारों के दफ्तरों में आग तथा पत्रकारों पर हमले की कोशिश की गई। इससे नाराज मुस्लिम महिलाओं ने शनिवार को विशाल भारत संस्थान एवं मुस्लिम महिला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में लमही के सुभाष भवन से प्रेमचंद स्मृति द्वार तक आक्रोश मार्च निकाला। मार्च के बाद बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन किया गया।
बांग्लादेश में बचे हुए हिंदुओं का साहस बढ़ाने और हिंदुओं की खुलेआम हत्या पर दुनिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए विशाल भारत संस्थान एवं मुस्लिम महिला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में यह आक्रोश मार्च निकाला गया। मार्च के दौरान खुलकर नारे लगाए गए “ बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालो, इनके समर्थकों को जेल में डालो; मोहम्मद यूनुस हत्यारा है, बांग्लादेश की सारी आपूर्ति बंद करो, बांग्लादेश को किसी तरह की मदद सांप को दूध पिलाने जैसा है, यूनुस पाकिस्तान की कठपुतली है।”
आक्रोशित महिलाओं ने कहा कि बांग्लादेश अब कट्टरपंथियों के हाथ में है, जो बात-बात पर धर्म के नाम पर हिंदुओं पर हमला करते हैं लेकिन वैश्विक चुप्पी के बाद अब यह तय हो गया है कि इन कट्टरपंथियों को हर देश से निकाला जाए। भारतीय मुसलमान खुद मोर्चा संभालें।
डॉ. नजमा परवीन ने कहा कि मजहबी उन्मादियों, कातिलों, जाहिल जिहादियों तथा कट्टरपंथी मुल्लों के खिलाफ अब मोर्चा खोल दिया गया है। बहुत दिनों तक ये अल्लाह के नाम पर मुसलमानों को डराकर जिहाद के नाम पर जंग करवाते रहे। अब समय आ गया है जब मुसलमान इन कट्टरपंथी मुल्लों के गिरेबान में हाथ डालकर इन्हें हिंदुस्तान की पाक जमीन से खदेड़ दें।
विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजीव श्रीगुरुजी ने कहा कि शांति के लिए नोबेल पाने वाला मोहम्मद यूनुस मानवता का गुनहगार है। कट्टरपंथी मौलानाओं के इशारे पर जिस तरह हिंदुओं का कत्लेआम हो रहा है, वह राज्य प्रायोजित है। पहले यूनुस से नोबेल वापस ले लेना चाहिए। भारत सरकार सैन्य कार्रवाई कर मजहबी उन्मादियों को सबक सिखाए।
मुस्लिम महिला फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजनीन अंसारी ने कहा कि हिंदुओं की हत्या करने वाले कातिलों को अल्लाह कभी माफ नहीं करेगा। मुस्लिम धर्मगुरु अफसर बाबा ने कहा कि पाकिस्तान मुर्दाबाद था, पाकिस्तान मुर्दाबाद है और पाकिस्तान मुर्दाबाद रहेगा। पाकिस्तान की चाल है दुनिया को नफरत और हिंसा की आग में झोंकना। जो देश पाकिस्तान से दोस्ती कर रहे हैं, एक दिन वे खुद पछताएंगे।





