मुहर्रम जुलूस में मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट

कौशांबी, उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र के मुगहरी गांव में शुक्रवार को मुहर्रम की आठवीं जुलूस के दौरान मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें तीन लोग घायल हो गए।

पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर 20 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल इस्माइलपुर में भर्ती करा दिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मुगहरी गांव में मुस्लिम समुदाय दो पक्षों में बटा हुआ है प्रतिवर्ष अलग-अलग ताजिया जुलूस निकाल कर मोहर्रम मनाते हैं। आज दोनों पक्ष साउंड बजाने को लेकर आमने-सामने आ गए। विवाद बढ़ते ही दोनों पक्ष के लोग लाठी डंडा लेकर जमकर मारपीट करने लगे। इस घटना में‌ इंतजार के पक्ष से इंतजार और इकबाल घायल हो गए जबकि दूसरे पक्ष से छोट्टन घायल हो गया।

पुलिस ने इस मामले में इंतजार के पक्ष के चार एवं छोट्टन के पक्ष के 16 लोगों सहित 20 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गांव में एहतियातन पुलिस बल की तैनाती के बाद शांति व्यवस्था बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button