मूवी ‘परी’ में इस अंदाज में नजर आएंगी अनुष्का शर्मा,जारी हुआ पोस्टर

मुंबई,  अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की अगली फिल्म ‘परी’ का पोस्टर  रिलीज हो गया है। इस पोस्टर में अनुष्का को पहचानना मुश्किल है। अनुष्का ने ट्वीटर कर इस पोस्टर को साझा किया। इस पोस्टर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अनुष्का इस फिल्म में बगैर मेकअप का किरदार निभा रही है और ऐसा भी हो सकता है कि वह इसमें एक भूत का किरदार निभाएं।

प्रॉसित रॉय के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का सह-निर्माण अनुष्का की क्लीन स्लेट फिल्म्स कंपनी और क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट कर रही है। एक निर्माता के तौर पर अनुष्का की यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले वह एनएच10 और फिल्लौरी का निर्माण कर चुकी हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। इसकी शूटिंग मुंबई और कोलकाता में हो सकती है।

Related Articles

Back to top button