मृतक भाजपा कार्यकर्ता के परिजनों से मिलने जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

लखनऊ, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय शुक्रवार को गाजीपुर जायेंगे। यहां वो नोनहारा थाने में पुलिस के कथित लाठीचार्ज में मारे गए भाजपा कार्यकर्ता सीताराम उपाध्याय के परिजनों से मुलाकात करेंगे।

पार्टी की तरफ से जारी की गई सूचना के अनुसार अजय राय 12 सितंबर को 10:00 बजे वाराणसी से कार द्वारा प्रस्थान करेंगे और दोपहर 11:30 बजे गाजीपुर के नोनहारा थाने के रुकुंडीपुर पहुंचेंगे।

कांग्रेस के बयान में कहा गया है कि अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे लोगों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने के दौरान भाजपा कार्यकर्ता सीताराम उपाध्याय की मृत्यु होने पर उनके परिवारजनों से मिलकर सांत्वना देंगे।

इसके बाद वो उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव जनक कुशवाहा की सुपुत्री के विगत दिनों असामयिक निधन पर उनके आवास पर पहुंचकर सांत्वना देंगे।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के नोनहरा थाना में हुए कथित पुलिस लाठीचार्ज में एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत के मामले में गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ने 11 पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

मृतक सियाराम उपाध्याय उर्फ जोखू (35), रुकुंदीपुर गांव के निवासी थे। मंगलवार रात नोनहरा थाना परिसर में धरने के दौरान कथित तौर पर घायल होने के बाद, गुरुवार तड़के लगभग 3 बजे उनकी मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button