मेक्सिको में छह कटे हुए मानव सिर मिले

मेक्सिको सिटी, मेक्सिको के पुएब्ला और ट्लाक्सकाला राज्यों के बीच छह कटे हुए मानव सिर मिले है।

ट्लाक्सकाला अभियोजक कार्यालय ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अधिकारी मध्य राज्यों पुएब्ला और ट्लाक्सकाला के बीच मिले इन मानव सिरों की जाँच कर रहे हैं।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार एक्स पर कहा गया है कि ये सिर पुरुषों के थे लेकिन मामले के बारे में और जानकारी नहीं दी गई।
इस साल की शुरुआत में सिनालोआ राज्य के अधिकारियों ने एक संघीय राजमार्ग पर बने पुल पर 20 पुरुषों के शव बरामद किए थे जिनमें से पाँच के सिर कटे हुए थे।

पुएब्ला और ट्लाक्सकाला को अन्य मैक्सिकन राज्यों की तुलना में आम तौर पर सुरक्षित यात्रा स्थल माना जाता है और अमेरिकी विदेश विभाग ने दोनों के लिए स्तर दो यात्रा परामर्श जारी किया है जो दूसरी सबसे कम चेतावनी है।

Related Articles

Back to top button