मुंबई, बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार सिल्वर स्क्रीन पर मेजर जनरल इयान कार्डोजो के किरदार में नजर आयेंगे।
बॉलीवुड फिल्मकार आनंद एल राय ‘अतरंगी रे’ और ‘रक्षा बंधन’ के बाद अक्षय कुमार को लेकर एक और फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय मेजर जनरल इयान कार्डोजो के किरदार में नजर आएंगे। इयान गोरखा रेजिमेंट के जाबांज अफसर रहें हैं। इस फिल्म का निर्देशन संजय पूरन सिंह चौहान करेंगे। इयान ने 1962, 1965 के युद्धों में और विशेष रूप से 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में लड़ाई लड़ी थी।
आनंद एल राय ने कहा, “हम एक महान युद्ध नायक मेजर जनरल इयान कार्डोजो की कहानी लाने के लिए सम्मानित हैं, जिनका नाम 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में उनके अपार साहस के लिए इतिहास में दर्ज है। मैं अक्षय सर के साथ तीसरी बार काम करने के लिए भी उत्साहित हूं।”