नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल शुरू हो गया है। स्वयं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस ट्रायल रन की शुरुआत के दौरान मौजूद रहे और उन्होंने हरी झंड़ी दिखाकर ट्रायल ट्रेन को रवाना किया। लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन ने इसके लिए पहले ही पूरी तैयारी कर ली थीं। इस तरह से लखनऊ देश का आठवां शहर हो गया है, जहां मेट्रो जैसी आधुनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध है। गुरुवार से शुरू हुआ यह ट्रायल रन पूरा होने पर फरवरी के अंत या मार्च 2017 में लखनऊ की आम जनता इसकी सवारी कर पाएगी।
परियोजना के फेज-1 (23 किमी लंबा नार्थ-साउथ कॉरीडोर) चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे से मुंशी पुलिया तक की दूरी को कवर करेगा और इसमें कुल 21 स्टेशन पड़ेंगे। इसके तहत ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक 8.5 किमी लम्बा प्राथमिक सेक्शन निर्मित किया गया है। इस रूट पर 8 एलिवेटेड स्टेशन ट्रांसपोर्ट नगर, कृष्णा नगर, सिंगार नगर, आलमबाग, आलमबाग बस स्टेशन, मवइया, दुर्गापुरी और चारबाग आएंगे। स्टेशनों के अंदर अवध की शान झलकेगी। लखनऊ से पहले देश के 7 अन्य शहरों (कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, जयपुर, गुड़गांव और चेन्नई) में मेट्रो सुविधा शुरू हो चुकी है। यही नहीं देशभर के कई अन्य शहरों में भी इस आधुनिक परिवहन सुविधा को शुरू करने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।