पटना, बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दूरी बनाने की बात को नकराते हुए यहां सोमवार को कहा कि उनमें और नीतीश में दूरी नहीं, बल्कि घनिष्ठता है। पटना में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि रविवार को उन्होंने नीतीश कुमार को फोन कर दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने देशवासियों और बिहारवासियों को भी दुर्गा पूजा और दशहरे की शुभकामना दी। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के लांच पैड्स को निशाना बनाकर भारतीय सेना की ओर से किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के एक प्रश्न के उत्तर में कहा, देश की सेना पहले भी सर्जिकल स्ट्राइक कर चुकी है और अभी भी हुआ है और आगे भी होगा। यह कोई नई बात नहीं है। सर्जिकल स्ट्राइक का सारा क्रेडिट (श्रेय) भारतीय सेना को जाता है। उन्होंने कहा कि देश को जब भी जरूरत हुई है, भारतीय सेना के जवानों ने बहादुरी दिखाई है। राजद नेता ने कहा कि देश जय-जवान, जय-किसान के नारे के साथ चल रहा है और आगे भी चलेगा।