मेरे कमबैक से दर्शकों का खुश होना लाजिमी है- सुष्मिता सेन

sushmita senमुंबई, काफी समय तक बॉलीवुड से दूर रहीं अभिनेत्री सुष्मिता सेन का कहना है कि फिल्मों में उनकी वापसी से दर्शकों का खुश होना लाजिमी है। 145 ऑल-डे कैफे एंड बार के लांच पर अभिनेत्री ने कहा, मैं काफी समय से यह बात कह रही हूं। अगर मैं फिल्मों में वापसी करूं, तो दर्शकों को अच्छा लगना चाहिए। सुष्मिता ने कहा, बड़े पर्दे पर मेरी वापसी पर दर्शकों का यह कहना जरूरी है कि इसे वापसी कहते हैं और हमें सुष्मिता बहुत पसंद है।

आशा है कि इस साल ऐसा हो। पूर्व ब्रह्मांड सुंदरी को इस साल मनीला में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में देखा गया था। इस अनुभव को साझा करते हुए सुष्मिता ने कहा, यह शानदार अनुभव था। 23 साल बाद मैं वापस उसी जगह पर थी, एक निर्णायक के तौर पर। मुझे गर्व महसूस हो रहा था। उनकी सुंदरता के बारे में सुष्मिता ने कहा, मुझे लगता है कि लोग उम्र को बहुत महत्व देते हैं। उम्र बढ़ना कोई नई बात नहीं है और हर किसी को इससे गुजरना पड़ता है। मैं इसका आनंद लेना चाहती हूं। हिंदी फिल्मों में वापसी से पहले सुष्मिता को बांग्ला फिल्म निर्बाक में देखा गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button