मेरे निर्देशन की अगली फिल्म के सारे अनुमान गलत- करण

मुंबई, फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपने निर्देशन वाली अगली फिल्म के बारे में सभी अफवाहों को खारिज करते हुए कहा है कि सभी अनुमान गलत हैं। अफवाह थी कि करण सुपरस्टार शाहरुख खान और रणबीर कपूर को लेकर फिल्म बनाने की योजना में है। फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के निर्देशक ने ट्विटर पर सभी अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि वह अभी भी लेखन कर रहे हैं।
करण ने ट्वीट किया, मेरे निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म के बारे में सभी अनुमान गलत हैं! मैं अभी लेखन में व्यस्त हूं और इसके पूरा होने के बाद कलाकारों को तय करूंगा। 44 वर्षीय करण हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पिछले दो दशक से सक्रिय हैं। उन्होंने कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो, माई नेम इज खान जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। हाल में उनकी फिल्म ऐ दिल है मुश्किल रिलीज हुई थी।