मेरे पास एक बेहतरीन परिवार है- इलियाना

Ileana-Photos-At-LFW-Summer-Resort-2015-1-580x395चेन्नई, अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘रुस्तम’ की अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज का कहना है कि वह अपने सफल जीवन के लिए अपने परिवार को धन्यवाद देती हैं। इलियाना ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर लिखा, मुझे काम की वजह से उनसे दूर रहना पड़ता है लेकिन मुझे एक बेहतरीन परिवार मिला है जिसके मैं बहुत ही आभारी हूं। कभी-कभी मैं अपने बिस्तर से उठना नहीं चाहती क्यूंकि मेरा मन कुछ और देर सोने का होता है।

मैं आभारी हूं कि मुझे एक स्वस्थ शरीर, अच्छा काम और एक अद्भुत परिवार मिला है। इलियाना ने 2006 में तेलुगू रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ‘देवादासू’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, इसके बाद उन्होंने ‘जलसा’, ‘किक’ और ‘पोकिरी’ जैसी कई फिल्में की। इलियाना ने बॉलीवुड में फिल्म ‘बर्फी’ से डेब्यू किया था। फिलहाल वह इमरान हाशमी और अजय देवगन की फिल्म ‘बादशाहो’ की शूटिंग कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button